Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -17-Dec-2022

जिंदगी संगीत है संगीत ही मनमीत है

सात सुरों की तरह जिंदगी उम्मीद है
खुशी और गम के साथ जिंदगी सरगम का प्रतीक है
है बहुत ही उतार चढ़ाव यहां पर फिर भी
आत्मा में बसा प्यार का संगीत है
हर दर्द से मिलता सीखने को एक नया गीत है
खुशी के आने से जिंदगी में सजती एक गजल है
होता है अभिषेक तब जब जगता रोशनी का साज है
होती है जब श्रद्धा आदि तब बनता लयबद्ध साधना का रूप है
आदि के संग इनकी जोड़ी बनाती नई ताल है
उम्मीदों के साथ बनती नई भविष्य की चाल है
जिंदगी उम्मीदों का बनती हुई वो राग है
जो उजाले के दीपक ले के बनाती रोशनी का राह है

   12
4 Comments

Punam verma

18-Dec-2022 09:45 AM

Very nice

Reply

Abhinav ji

18-Dec-2022 09:09 AM

Very nice👍

Reply

Sachin dev

17-Dec-2022 04:52 PM

Well done

Reply